बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ खुला। डाउ जोंस 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 231 अंक नीचे खुला। जबकि नैस्डैक 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 33 अंक नीचे और एसएंडपी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 21 अंक नीचे खुला। बाजार खुलते समय डाउ जोंस 25924, नैस्डैक 10097 और एसएंडपी 3110 अंक पर कारोबार कर रहे थे।
बुधवार को दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। जापान का निक्कई 14 अंक, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 125 अंक और भारत का निफ्टी 165 अंक, सेंसेक्स 561 अंक नीचे गिरकर बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कम्पोसिट 8 अंक और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 30 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, इस समय यूके टाइम का FTSE 100, फ्रांस का CAC 40, जर्मनी का DAX, इटली का FTSE MIB गिरावट में जबकि रूस का MICEX बढ़त में कारोबार कर रहा है।
मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था डाउ जोंस
- मंगलवार को डाउ जोंस 0.50 फीसदी यानी 131 अंक की बढ़त के साथ 26156 अंक पर बंद हुआ था।
- नैस्डैक 0.74 फीसदी यानी 74 अंक की बढ़त के साथ 10131 अंक पर और एसएंडपी 0.43 फीसदी यानी 13 अंक की बढ़त के साथ 3131 अंक पर बंद हुआ था।
अमेरिका: 24.24 लाख के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा
- worldometers वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार को अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा 24 लाख 24 हजार 857 पर पहुंच गया जबकि कोरोना से अबतक 1 लाख 23 हजार 484 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका: 2 करोड़ से ज्यादा टेस्टिंग हुई
- अमेरिकी टॉप हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. एंथनी फौसी ने मंगलवार को देश में संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका जताई। देश के कई राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं। अमेरिका के अन्य चार हेल्थ एक्सपर्ट ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कभी भी टेस्टिंग कम करने की सलाह नहीं दी थी। ओक्लाहोमा में रैली में ट्रम्प ने कहा था कि उन्हें कम टेस्टिंग की सलाह दी गई थी। वहीं, फौसी ने कहा कि सच्चाई यह है कि देश में ज्यादा टेस्टिंग हो रही है। यहां अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है।
टेक्सास: 5000 से ज्यादा नए मामले
- अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक ही दिन में संक्रमण के 5,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। गवर्नर ग्रेग एबॉट ने मंगलवार को कहा कि टेक्सास में बहुत सारे लोग हैं जो सोचते हैं कि कोरोना का प्रसार वास्तव में एक चुनौती नहीं है। राज्य में कोरोना तेजी से फैल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर है। उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: ट्रम्प ने किया ईमेल वोटिंग का विरोध
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को एक बार फिर मेल-इन बैलेट (ईमेल या चिट्ठी के जरिए वोटिंग) का विरोध किया। एरिजोना की एक चुनावी रैली में ट्रम्प ने कहा- अगर 2020 चुनाव में ईमेल से वोटिंग की मंजूरी दी जाती है तो जरा सोचिए क्या होगा? ये सभी वोट किसे मिलेंगे। ऐसा हुआ तो यह देश के इतिहास का सबसे भ्रष्ट चुनाव हो सकता है। डेमोक्रेट्स धोखाधड़ी करना चाहते हैं।
- ट्रम्प ने कहा- जब अमेरिका दूसरे विश्व युद्ध के दौरान चुनाव करा सकता है, तो महामारी के बीच यह क्यों नहीं हो सकते। मेरे हिसाब से ऐसी कोई वजह नहीं है कि हम इस दौर में चुनाव न करा सकें।
गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय बाजार
- बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। आज बीएसई 249.31 अंक ऊपर और निफ्टी 58.25 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई 635.5 अंक तक और निफ्टी 189.05 पॉइंट तक नीचे चला गया।
- कारोबार के अंत में बीएसई 561.45 अंक या 1.58% नीचे 34,868.98 पर और निफ्टी 165.70 पॉइंट या 1.58% नीचे 10,305.30 पर बंद हुआ। आज मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के शेयर में 18.01 फीसदी की बढ़त रही। इससे पहले मंगलवार को बीएसई 519.11 अंक ऊपर 35,430.43 पर और निफ्टी 159.80 पॉइंट ऊपर 10,471.00 पर बंद हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment