ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए उन्हें अंग्रेजी के अलावा तीन अन्य भाषाओं में साइट पर ऑर्डर बुकिंग शुरू की है। कंपनी ने अपने मंच में तीन नई भाषाओं- तमिल, तेलुगु और कन्नड़ को शामिल किया। फ्लिपकार्ट ने कंपनी का कहना है कि इससे ज्यादा से उसकी साइट पर अधिक लोगों का इंग्जेमेंट बढ़ेगा और कंपनी का भी बिजनेस बढ़ेगा।
ग्राहकों को सशक्त बनाया जा सकेगा
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस पेशकश से स्थानीय भाषाएं बोलने वाले लोगों की परेशानियों को कम करने में मदद मिलेगी। बयान के मुताबिक पिछले साल हिंदी इंटरफेस की शुरुआत के बाद इस पहल को आगे बढ़ाया गया, ताकि स्थानीय भाषाओं में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को सशक्त बनाया जा सके।
अन्य भाषाओं को भी जोड़ा जासकता है
संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में ई-कॉमर्स कंपनी अपनी वेबसाइट को और दूसरी भाषाओं में भी शुरू कर सकती है। इससे उसका व्यापार में ग्रोथ होना स्वभाविक है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment