भोजपुरी फिल्म 'यारा तेरी यारी' का गाना 'रात जीजा हमरा चादर में घुस गईले' का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडे, निधि झा और प्रीति बिस्वास मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू और खुशबू जैन ने गाया है। गाने के बोल संदीप साजन ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times
Post a Comment