हिंदुस्तान के गायकों के गाने रिकॉर्ड कर उसका कारोबार करने के लिए ब्रिटिश कंपनी ग्रामोफोन रिकॉर्ड (एचएमवी) ने 1900 के आसपास भारत में दफ्तर खोला। कंपनी के हिंदुस्तानी एजंट विलियम गाइजबर्ग ने एक पुलिस सुपरिंटेंडेंट की मदद ली और राज दरबारों, जमींदारों की बैठकों, थियेटर कंपनियों में गायकों की तलाश शुरू कर दी थी। आखिर में उन्होंने चुना मशहूर गायिका गौहर जान (एंजेलिना योवर्ड) को। दो नवंबर, 1902 में गौहर जान के गाने की रिकॉर्डिंग हुई कलकत्ता में। यह भारत में किसी गाने की पहली रिकॉर्डिंग थी। तीन मिनट के गाने के लिए गौहर जान को तीन हजार रुपए मिले। इसी के साथ संगीत का कारोबार भारत में शुरू हो गया।
from Jansattaमनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/2ZdW9UR
https://ift.tt/eA8V8J
from Jansattaमनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/2ZdW9UR
https://ift.tt/eA8V8J
Post a Comment