अब फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर करने के बाद महज 90 मिनट में सामान पहुंच जाएगा आपके घर, कंपनी ने की हाइपर लोकल सेवा फ्लिपकार्ट क्विक की शुरुआत

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को अपनी हाइपर लोकल सेवा 'फ्लिपकार्ट क्विक' की शुरुआत करने की घोषणा की। इस सेवा के तहत अब इसके ग्राहकों को केवल 90 मिनट में डिलिवरी मिलेगी। इस सुविधा के तहत ग्राहकों को किराने का सामान, डेयरी, मांस उत्पादों, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, स्टेशनरी आइटम और होम एक्सेसरीज से अलग कैटेगरी में 2,000 से अधिक उत्पाद 90 मिनट के अंदर उनके दरवाजे पर होंगे। कंपनी तेजी से बढ़ते भारतीय खुदरा बाजार में अमेजन और मुकेश अंबानी की कंपनी जियोमार्ट से मुकाबले के तहत यह कदम उठा रही है।

फिलहाल यह सुविधा केवल चुनिंदा स्थानों पर ही

फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष संदीप करवा ने कहा, "फ्लिपकार्ट क्विक के साथ - हमारी हाइपर लोकल क्षमता के साथ, हमारे पास सिर्फ एक क्लिक के साथ प्लेटफॉर्म पर पड़ोस के किराना स्टोर के पूरे नेटवर्क को एक साथ लाने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि हाइपर लोकल क्षमता भारत के लिए एक बेहतरीन मॉडल है। क्योंकि घर पहले से ही उनके पड़ोस के किराना स्टोर के लिए इसका उपयोग किया जाता है। यह सेवा शुरू में बेंगलुरू में चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध होगी। उसके बाद वर्ष के अंत तक इसका विस्तार देश के छह बड़े शहरों तक कर दिया जाएगा।

इसके लिए 29 रुपए का भुगतान करना होगा

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अगले 90 मिनट में ऑर्डर या अपनी सुविधा के अनुसार 2 घंटे का स्लॉट बुक करना होगा। ग्राहक दिन के किसी भी समय ऑर्डर दे सकते हैं और अपने ऑर्डर को सुबह 6 बजे से आधी रात के बीच कभी भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, उपभोक्ताओं को इसके लिए 29 रुपए का भुगतान करना होगा। पहले चरण में इसकी शुरुआत बेंगलुरु से होगी। अगले कुछ महीनों में, इस सेवा का विस्तार अन्य शहरों में किया जाएगा।

भारत का खुदरा बाजार वर्तमान में 950 अरब डॉलर का

भारत का खुदरा बाजार वर्तमान में 950 अरब डॉलर का आंका गया है और 2025-26 तक इसके 1,300 अरब डॉलर तक पहुंच जाने का अनुमान है। इसमें ई-काॅमर्स कारोबार 78 अरब डॉलर रहने का अनुमान है जिसके 2025 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। इसमें किराना सामान का कारोबार सबसे नई कैटेगरी है जिसमें ई- काॅमर्स कंपनियां शुरुआत कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत का खुदरा बाजार वर्तमान में 950 अरब डॉलर का आंका गया है और 2025-26 तक इसके 1,300 अरब डॉलर तक पहुंच जाने का अनुमान है।


Post a Comment

Previous Post Next Post