बीएसई 132 अंक और निफ्टी 40 पॉइंट ऊपर खुला, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 190 अंक ऊपर बंद हुआ था

सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 132 अंक ऊपर और निफ्टी 40 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 251.54 अंक ऊपर और निफ्टी 100.05 पॉइंट ऊपर खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 359.44 अंक तक और निफ्टी 108.9 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में बीएसई 214.33 अंक ऊपर 38,434.72 पर और निफ्टी 59.40 पॉइंट ऊपर 11,371.60 पर बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 190.60 अंक ऊपर 27,930.30 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.68 फीसदी गिरावट के साथ 78.00 अंक ऊपर 11,555.20 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.34 फीसदी बढ़त के साथ 11.65 पॉइंट ऊपर 3,397.16 पर बंद हुआ था।

इधर, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19 फीसदी बढ़त के साथ 6.56 अंक ऊपर 3,387.25 पर बंद हुआ था। इटली, जर्मनी के बाजार बढ़त और फ्रांस का बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,05,185 हो गई है। इनमें 7,10,143 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 23,36,796 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 57,692 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 23,584,084 हो चुकी है। इनमें 812,517 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 180,604 हो चुकी है।

09:36 AM बीएसई बैंकिंग सेक्टर में शामिल 14 बैंकों के शेयर में बढ़त है।

09:33 AM बीएसई में शामिल 23 सेक्टर में से 21 में बढ़त और 2 में गिरावट है।

जून और जुलाई के बाद अगस्त में भी भारतीय पूंजी बाजार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए आकर्षक बना हुआ है। इस महीने 3 से 21 अगस्त के बीच एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजार (शेयर और डेट बाजार) में शुद्ध तौर पर 41,330 करोड़ रुपए का निवेश किया

09:30 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से 31 में बढ़त और सिर्फ 1 में गिरावट है।

09:15 AM बीएसई 132 अंक ऊपर 38,566.96 पर और निफ्टी 40 अंक ऊपर 11,412.00 पर खुला।

शुक्रवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19 फीसदी बढ़त के साथ 6.56 अंक ऊपर 3,387.25 पर बंद हुआ था।


Post a Comment

Previous Post Next Post