9 दिनों में 8 बार बढ़ी पेट्रोल की कीमत, दिल्ली में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 81.62 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा

पेट्रोल की कीमतों में लगी आग थमने का नाम ही नहीं ले रही है आज लगातार 5 वे दिन पेट्रोल के कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में यह प्रति लीटर 13 पैसे महंगा होकर 81.62 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले रविवार को भी इसकी कीमत में 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है। 9 दिनों में पेट्रोल के दाम 8 बार बढ़ चुके हैं।

9 दिनों में 1 रुपए 19 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल

9 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 8 बार बढ़ोतरी हुई है। जिससे पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपए 19 पैसे का उछाल आया है। शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे महंगा हुआ था और इस हफ्ते के पहले दिन भी पेट्रोल की कीमत में 14 पैसों की बढ़ोतरी हुई थी।


किस दिन कितना महंगा हुआ पेट्रोल
15 अगस्त तक पेट्रोल के दाम स्थिर थे लेकिन 16 अगस्त यानी रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ था। उसके बाद सोमवार को 16 पैसे और मंगलवार को 17 पैसे की बढ़ोतरी हुई। बुधवार को शांति रही लेकिन गुरुवार को फिर यह 10 पैसे महंगा हो गया। शुक्रवार को यह 19 पैसे, शनिवार को 16 पैसे, रविवार को 14 पैसे जबकि आज 13 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 81.62 73.56
मुंबई 88.28 80.11
चेन्नई 84.64 78.86
कोलकाता 83.13 77.06
इंदौर 89.38 81.38
भोपाल 89.34

81.32

जयपुर 88.86 82.62
पटना 84.19 78.72

रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
15 अगस्त तक पेट्रोल के दाम स्थिर थे लेकिन 16 अगस्त यानी रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ था


Post a Comment

Previous Post Next Post