कोरोना संक्रमण से इलाज के लिए 19 जून तक मिले 281 करोड़ रुपए के क्लेम, कुल 18,100 क्लेमों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा

बीमा कंपनियों के अनुसार कोरोना काल मेंबीमाधारकोंके कोविड -19 के इलाज के लिए 281 करोड़ रुपए की राशि के लिए 18,100 से अधिक दावे (क्लेम) मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 8,950 दावे महाराष्ट्र में वहीं एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में 3,470 दावे आए हैं। ये दावे 19 जून, 2020 तक आए हैं।


6 लाख रुपए तक के आ रहे क्लेम
बीमा कंपनियों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में औसत 2-2.5 लाख रुपए और अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में 50,000-75,000 रुपए के क्लेम मिले हैं। जहां मरीज की हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है, वहां दावा 6 लाख रुपए तक जा रहे हैं।


कई राज्यों में मुफ्त में मिल रहा इलाज
बीमाकंपनीके अधिकारियों के अनुसार दावा की गई राशि अस्पताल में भर्ती व्यक्तियों की संख्या की तुलना में बहुत अधिक नहीं है, क्योंकि केरल और तेलंगाना जैसे कई राज्यों में सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में रोगियों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है।


बीमा कंपनियां लाएंगी शार्ट टर्म पॉलिसी
देश में कोरोना संकट को देखते हुए भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा कंपनियों को छोटी अवधि की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करने की इजाजत दे दी। इनमें कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ कवरेज दी जाएगी। इरडा के अनुसार सभी बीमा कंपनियों (लाइफ, इंश्योरेंस और हेल्थ) को कोविड-19 के लिए शॉर्ट टर्म हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को गाइडलाइंस में रहते हुए ऑफर करने की इजाजत दे दी है। उसने कहा कि छोटी अवधि की पॉलिसी कम से कम तीन महीने और अधिकतम 11 महीने की अवधि के लिए जारी की जा सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जहां मरीज की हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है, वहां दावा 6 लाख रुपए तक जा रहे हैं


Post a Comment

أحدث أقدم