पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज नहीं हुई बढ़ोतरी, 7 जून से अब तक डीजल 11.14 पैसे और पेट्रोल 9.17 पैसे महंगा हुआ

आज मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल -डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया है। कल पेट्रोल 5 पैसे और डीजल 13 पैसे महंगा हो गया था जिसके साथ राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपए और डीजल की कीमत 80.53 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई थी। कुल मिलाकर 7 जून से अब तक पेट्रोल 9.17 रुपए और डीजल 11.23 रुपए महंगा हो गया है।


बढ़ती कीमतों का हो रहा विरोध
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे बढ़ोतरी को देखते हुए पूरे देश में जमकर विरोध हो रहा है। देश में 21 दिनों तक लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही। इसके बाद 22 वें दिन रविवार को तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया। सोमवार को फिर से तेल की कीमतों में इजाफा हुआ।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपएलीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 80.43 80.53
मुंबई 87.19 78.83
चेन्नई 83.63 77.72
कोलकाता 82.10 75.64
इंदौर 88.18 80.06
भोपाल 88.08

79.95



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Petrol rate ; Diesel Rate ; Petrol-Diesel rate 30 june ; The price of petrol and diesel has not increased today, diesel has cost 11.14 paise and petrol 9.17 paise since June 7.


Post a Comment

أحدث أقدم