इस हफ्ते में आज दूसरी बार सस्ता हुआ डीजल, दिल्ली में 74.27 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा डीजल

सरकारी तेल कंपनियों ने आज डीजल की कीमत में 13 पैसे की कटौती की है। इस कटौती के साथ दिल्ली में प्रति लीटर डीजल की कीमत 73.27 रुपए पर पहुंच गई है। हालांकि पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले भी गुरुवार को दिल्ली में डीजल के दाम में 16 पैसे की कटौती की गई थी। शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल दोनों के दाम स्थिर थे।


जुलाई में 10 बार बढ़े थे दाम
बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल की बात करें तो इसमें उस महीने इसकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन अगस्त महीने में 12 बार पेट्रोल का भाव बढ़ा था।


इंटरनेशनल मार्केट में अभी भी सुस्ती
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में अभी भी सुस्ती छाई हुई है। कोरोना महामारी के कारण देशों में कच्चे तेल की मांग भी नहीं बढ़ी है। क्योंकि दुनिया अभी भी कोरोना वायरस महामारी से पूरी तरह से बाहर नहीं निकल पाई है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 82.08 73.27
मुंबई 88.73 79.81
चेन्नई 85.04 78.58
कोलकाता 83.57 76.77
इंदौर 89.86 81.08
भोपाल 89.81

81.01

जयपुर 89.35 82.36
पटना 84.70 78.52

रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुरुवार को भी डीजल के दाम में 16 पैसे की कटौती की गई थी


Post a Comment

أحدث أقدم