कई महीनों के बाद आज डीजल हुआ सस्ता, दिल्ली में 74.40 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा डीजल

सरकारी तेल कंपनियों ने आज डीजल ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है। 32 दिनों के बाद डीजल के दाम में कटौती हुई है। दिल्ली में डीजल के दाम में आज 16 पैसे की कटौती हुई है। हालांकि पूरे देश में आज पेट्रोल के दाम स्थिर हैं। इससे पहले 16 मार्च को पूरे देश में डीजल के दामों में 14 से 17 पैसों तक की कटौती की गई थी।


16 मार्च से अब तक 32 बार बढ़ी डीजल की कीमत
इससे पहले 16 मार्च को पूरे देश में डीजल के दामों में कटौती की गई थी। जबकि तक से डीजल की कीमत में 32 बार बढ़ोतरी की गई है। बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल की बात करें तो इसमें उस महीने इसकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।


अगस्त में 1.60 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल
अगस्त महीने में 12 बार पेट्रोल का भाव बढ़ा था। इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 1 रुपए 60 पैसे का इजाफा हुआ है। 16 अगस्त से 31 अगस्त तक 16 दिनों में अब तक 12 बार पेट्रोल के भाव में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, डीजल की कीमत में पिछले 30 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 82.08 73.40
मुंबई 88.73 79.94
चेन्नई 85.04 78.71
कोलकाता 83.57 76.90
इंदौर 89.86 81.22
भोपाल 89.81

81.15

जयपुर 89.35 82.51
पटना 84.70 78.63

रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जुलाई में 10 बार डीजल के दाम बढ़ाए गए थे


Post a Comment

أحدث أقدم