अपकमिंग फिल्म 'खाली पीली' के जरिए अनन्या पांडे ने एक्शन की फील्ड में भी कदम रख रही हैं। 'खाली पीली' के एक्शन डायरेक्टर परवेज शेख ने खुलासा करते हुए बताया है कि अनन्या ने बॉडी डबल का उपयोग किए बिना कैमरे पर एक्शन परफॉर्मेंस दी है।
परवेज ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब हमने इसे बनाने का फैसला किया था, तब 'खाली पीली' एक एक्शन फिल्म नहीं थी लेकिन जैसे-जैसे हम शूटिंग के साथ आगे बढ़ते गए, हमने कुछ एक्शन सीक्वेंस करने का फैसला किया।'
सोचा था अनन्या नहीं कर पाएगी
अनन्या की परफॉर्मेंस के बारे में परवेज ने कहा, 'अनन्या का एक विशेष एक्शन सीन था, मैंने सोचा था कि वो ये नहीं कर पाएगी, क्योंकि यह दृश्य एक फ्री रन के साथ शुरू होता है। उसके बाद सिंगल शॉट में गुंडों पर कूदना होता है। यदि यह गलत हो जाता, तो कंधे के टूटने या गर्दन में फ्रैक्चर होने की बहुत अधिक आशंका थी, लेकिन उन्होंने अप्रत्याशित रूप से एक्शन करके सभी को चौंका दिया। उसकी झलक ट्रेलर में देखी जा सकती है।'
खुद ही किया इंटेंस सीन
आगे उन्होंने बताया 'क्लाइमेक्स में एक अन्य एक्शन सीक्वेंस है। जिसे एक हार्नेस की मदद से किया जाना था और अनन्या ने एक बार फिर से एक्शन किया और पूरी यूनिट ने उनके लिए ताली बजाई, क्योंकि यह एक इंटेंस सीन था। वहां उन्हें उड़ना था और कार पर खुद को ढकेलना था और यह भी सुनिश्चित करना था कि कार का कांच टूटकर नीचे गिरना चाहिए। आमतौर पर, बॉडी डबल द्वारा यह किया जाता है लेकिन अनन्या ने इसे अपने ऊपर लिया और यह सीन किया।'
अनन्या इन दिनों दीपिका पादुकोण और सिद्धान्त चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा की आगामी फिल्म के लिए गोवा में शूटिंग कर रही हैं और इसके बाद वे विजय देवरकोंडा के साथ 'फाइटर' नामक अपने पहले पैन-इंडिया प्रोजेक्ट पर काम करेंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/ananya-pandey-kept-doing-stunts-despite-risk-of-fractures-127739866.html
إرسال تعليق