कंगना रनोट, ऊषा जाधव और श्रद्धा डंगर बनीं इंडियन पैवेलियन के वर्चुअल इनॉगरेशन का हिस्सा


नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस ऊषा जाधव ने कान्स 2020 के वर्चुल इनॉगरेशन में हिस्सा लिया वे इंडिया पैवेलियन में स्पीकर के तौर पर शामिल हुईं। सोमवार 23 जून को कान्स फिल्म मार्केट में इंडियन पैवेलियन में यह इनॉगरेशन सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया। ऊषा की मराठी फिल्म माई घाट कान्स 2020 के लिए भारत सरकार की आधिकारिक एंट्री है।
ऊषा को माई घाट के लिए 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में सिल्वर पीकॉक बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला था। ऊषा के अलावा इस वर्चुअल इवेंट में प्रसून जोशी, कंगना रनोट, मधुर भंडारकर, तेलुगु फिल्ममेकर्स गिल्ड से सुरेश बाबू, हेलारो की एक्ट्रेस श्रद्धा डंगर, फिक्की के जनरल सेक्रेटरी दिलीप चेनॉय ने भी हिस्सा लिया।

कंगना ने शेयर किए फोटो
कंगना रनोट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर कंगना के इस वर्चुअल इनॉगरेशन में शामिल होने की फोटो शेयर की गईं हैं। पिछले साल कंगना एक अल्कोहल ब्रांड ग्रे गूजके एम्बेसेडर के तौर पर रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आईं थीं।गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते कान्स फिल्म फेस्टिवल 2020 को वर्चुअल फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है। इसलिए कंगना ने भी इवेंट की गरिमा के अनुसार व्हाइट पैंट सूट में इनॉगरेशन अटैंड किया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today



Kangana Ranaut, Usha Jadhav and Shraddha Dangar became part of the virtual integration of Indian pavilion at cannes 2020


source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/kangana-ranaut-usha-jadhav-and-shraddha-dangar-became-part-of-the-virtual-integration-of-indian-pavilion-at-cannes-2020-127442497.html

Post a Comment

Previous Post Next Post